मटौर गांव के पास पिस्टल दिखाकर दो लुटेरे युवक का मोटरसाइकिल छीनकर फरार
मोहाली, 22 अप्रैल (हप्र)
मोहाली में हथियारबंद लुटेरे बेखौफ घूम रहे हैं। रविवार शाम को मोहाली के मटौर गांव के पास पिस्टल की नोक पर अज्ञात लुटेरे एक युवक से उसकी मोटरसाइकिल छीनकर ले गए। पीड़ित परगट सिंह, जो फरीदकोट का रहने वाला है और इस समय कुंबडा गांव में किराए के मकान में रहता है, की शिकायत पर मटौर थाने में अज्ञात लुटेरों के खिला मामला दर्ज किया गया है।
परगट सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मटौर-चावला क्रॉसिंग रोड के पास वह अपनी बहन का इंतजार कर रहा था। तभी दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर उसके पास आए। रास्ता पूछने का बहाना करते हुए उन्होंने उससे बातचीत की और फिर उनमें से एक ने पिस्टल निकाली, उसे उसकी मोटरसाइकिल से धक्का दिया और भाग गए।
घटना के बाद परगट सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी शिकायत दी। सूचना के तुरंत बाद पीसीआर पार्टी और मटौर थाने से ड्यूटी अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने परगट के बयान दर्ज किए और मटौर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया।
डीएसपी पृथ्वी सिंह चहल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए तीन पुलिस टीमें बनाई गई हैं। अपराधियों का पता लगाने के लिए आस-पास के बाजार क्षेत्रों और भागने के प्रमुख मार्गों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं। पुलिस अभी तक झपटमारों की पहचान नहीं कर पाई है। डीएसपी चहल ने कहा कि पुलिस कई सुरागों का पता लगा चुकी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।