तीन किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, 4 दिन के रिमांड पर
पंचकूला (हप्र) : पंचकूला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर पंजाब, चंड़ीगढ़ व पंचकूला में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि 14 मई को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम रेड पर थी। तभी गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि दो युवक सकेतड़ी रोड सेक्टर-1 पंचकूला के पास किसी ग्राहक को चरस बेचने आयेंगे। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे व संदिग्ध कार सवार युवकों को रुकवाकर दोनों को काबू कर लिया। पूछताछ पर दोनों की पहचान प्रदीप व शेर सिंह के रूप मे हुई है। दोनों जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी हैं। कार की तलाशी लेने पर 3 किलो 02 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मनसा देवी, पंचकूला में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।