Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय डांस मंच पर जुडवां बहनों ने दो स्वर्ण पदक हासिल कर ट्राइसिटी का नाम चमकाया

आत्म विश्वास और कड़ी मेहनत ने दिलवाई जीत : तान्या और तनीशा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 20 अगस्त (ट्रिन्यू)

दक्षिण कोरिया में हाल ही में आयोजित वर्ल्ड डांस फेस्टिवल में 13 वर्षीय दो प्रतिभाशाली जुड़वां बहनों तान्या और तनीषा ने दो स्वर्ण पदक जीत कर ट्राईसिटी का नाम रोशन किया है। यह दोनों लड़कियां रॉकस्टार एकेडमी से हैं और 4 साल की उम्र से एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इंटरनेशनल डांस ऑर्गनाइजेशन (आईडीओ), दक्षिण कोरिया द्वारा आयोजित किए गए डांस फेस्टिवल में उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तान्या और तनीशा का चयन किया गया। इससे न केवल ट्राइसिटी बल्कि देश का नाम भी रोशन हुआ है। चैम्पियनशिप में 20 से अधिक देशों ने भाग लिया।

Advertisement

तान्या और तनीशा, उनके मेंटर्स रॉकस्टार एकेडमी के प्रबंध निदेशक और डांस डायरेक्टर समीर महाजन और साक्षी रौथाण जो एकेडमी की कॉ-फाउंडर हैं, लड़कियों की कथक कोच हरप्रीत दुबे और दोनों बच्चियों के पिता विनोद कुमार ने कोरिया में बच्चियों की जीत की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

इस अवसर पर जुडवां बहनों तान्या और तनीशा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दो गोल्ड मेडल उन्हें माडर्न कंटेम्परेरी कैटेगरी तथा फोकलोर में प्राप्त हुए है तथा इन्हें पाकर वे बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है और साथ ही इससे हमें भविष्य की प्रतियोगिताओं में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली है।

जुड़वा बहनों ने बताया कि कि जब हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को अपने सामने देखते हैं तो घबरा जाना बहुत स्वाभाविक है, लेकिन हमारे शिक्षकों ने हमेशा हमें खुद पर और अपने कौशल पर विश्वास करने के लिए कहा, जो हमने मंच पर किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न प्रतियोगिताओं और रियलिटी शो में लगातार भाग लेने और विभिन्न स्तरों पर उन्हें जीतने से उनके अंदर आत्मविश्वास विकसित हुआ है। हमारे गुरु समीर सर, साक्षी मैम और हरप्रीत मैम ने हमें सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया है। इन वर्षों में माता पिता का निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

अपनी दिनचर्या के बारे में बच्चियों ने कहा कि दैनिक आधार पर हमारी नृत्य कक्षाएं और अध्ययन का समय होता है, इसके साथ-साथ हम अपनी व्यक्तिगत पसंद के लिए कुछ खाली समय रखते हैं जिसमें हम नृत्य वीडियो देखना, गेम खेलना और परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना ये सब करते हैं ।

Advertisement
×