जीएमसीएच-32 में भी ट्रॉमा सेंटर
पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में तैयार ट्रॉमा ब्लॉक और इमरजेंसी का किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने पहले ट्रॉमा ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य सचिव आईएएस राजीव वर्मा और चिकित्सा शिक्षा एवं शोध सचिव आईएएस अजय चगती, जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रो. अशोक कुमार अत्री, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो. गुरविंदर पाल भी उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद रहे।
ट्रॉमा सेंटर के शुरू होने से चंडीगढ़ को पीजीआई के बाद दूसरा समर्पित ट्रॉमा सेंटर मिलेगा जिससे पूरे क्षेत्र की आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता में इजाफा होगा। इस परियोजना को 2019 में यूटी प्रशासन से मंजूरी मिली थी। इसके बाद अगस्त 2020 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। नई सुविधा से भीड़ कम होगी और मौजूदा आपात क्षेत्र का उपयोग अन्य विभागों के लिए किया जा सकेगा। कालेेज में आज दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गई।