श्री केदारनाथ धाम में लगने वाले भंडारे के लिए व्यापारियों ने सौंपा राशन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 मई (हप्र) ओम महादेव कांवड़ सेवा दल, चंडीगढ़ द्वारा श्री केदारनाथ धाम में आगामी 2 जून से 2 जुलाई तक आयोजित होने वाले भंडारे के लिए सेक्टर 45 की न्यू एकता मार्किट व केशोराम कॉम्प्लेक्स के समस्त...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 मई (हप्र)
ओम महादेव कांवड़ सेवा दल, चंडीगढ़ द्वारा श्री केदारनाथ धाम में आगामी 2 जून से 2 जुलाई तक आयोजित होने वाले भंडारे के लिए सेक्टर 45 की न्यू एकता मार्किट व केशोराम कॉम्प्लेक्स के समस्त दुकानदारों व स्थानीय सहयोगियों ने एकजुट होकर सेवा दल को राशन और आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर चंड़ीगढ़ केंद्रीय रामलीला महासभा व न्यू एकता मार्किट के चेयरमैन समाज सेवी भूपिंदर शर्मा तथा केशोराम कॉम्प्लेक्स के प्रेजिडेंट बलजिंदर सिंह गुजराल व अन्य उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
×