Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश आज वैश्विक ग्रोथ इंजन बन चुका है : सुधांशु त्रिवेदी

बलरामजी दास टंडन मेमोरियल लेक्चर में बोले भाजपा नेता- भारत उदय पर दुनिया की नजर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी को रविवार को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में स्मृति चिन्ह भेंट करते कुलपति प्रो. रेणु विग, रजिस्ट्रार वाईपी वर्मा और भाजपा नेता संजय टंडन।
Advertisement

राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत आज वैश्विक ग्रोथ इंजन बन चुका है और दुनिया भारत के तेजी से बढ़ते प्रभाव को ध्यान से देख रही है, लेकिन किसी को हमसे डरने की आवश्यकता नहीं है। वे रविवार को पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे बलरामजी दास टंडन मेमोरियल लेक्चर को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन वरिष्ठ राजनेता स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन की स्मृति में किया गया।

डॉ. त्रिवेदी ने उन्हें समाज का ‘पथ प्रदर्शक दीपक’ बताते हुए कहा कि आरएसएस, भाजपा और क्षेत्र के लिए उनका योगदान आज हमारे संगठन की मजबूत नींव है। ‘एक सशक्त भारत दुनिया को क्यों डराता है’ विषय पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक रूप से तेजी से उभरा है। उन्होंने बताया कि भारत आज वैश्विक डिजिटल लेनदेन का 48 प्रतिशत कर रहा है, 50 प्रतिशत बिजली क्षमता क्लीन एनर्जी से है और यह प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश है। आईएमएफ और मॉर्गन स्टेनली के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक ग्रोथ इंजन बन चुका है और 16 करोड़ लोगों को घोर गरीबी से बाहर निकाला है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत की ताकत केवल आर्थिक, सैन्य या बौद्धिक क्षमता में नहीं, बल्कि उसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शक्ति में भी निहित है। संयुक्त राष्ट्र में योग पर पारित प्रस्ताव, जिसे 177 देशों ने सहप्रायोजित किया, भारत की सॉफ्ट पावर का उदाहरण है। आतंकवाद पर भारत की नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब भारत आतंक को बर्दाश्त नहीं करता और ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि परमाणु धमकियां भारत को प्रभावित नहीं कर सकतीं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कार्रवाई रात 1:05 बजे शुरू होकर 1:27 बजे समाप्त हुई और 1:30 बजे पाकिस्तान को विदेश मंत्री ने सूचित किया कि यह हमला केवल आतंकियों पर था। पाकिस्तान इस संदेश को समझ नहीं पाया और उसका छिपा आतंकवाद समर्थन उजागर हो गया। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि भारत आज रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम और अमेरिका से एडवांस ड्रोन पाने वाला इकलौता देश है। ‘रूस किसी क्वाड देश को हथियार नहीं देता और अमेरिका किसी ऐसे देश को रक्षा उपकरण नहीं देता जो रूस से हथियार लेता हो। यह भारत की कूटनीतिक कुशलता का प्रमाण है।’

इस अवसर पर कुलपति प्रो. रेणु विग ने पीयू के ऐतिहासिक योगदान और उपलब्धियों का उल्लेख किया। इससे पहले, मेजबान फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने बलरामजी दास टंडन की शिक्षाओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बलरामजी दास टंडन को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार देने की मांग दोहराई। इस अवसर पर मेयर हरप्रीत कौर बबला, आयुर्वेद विशेषज्ञ आचार्य मनीष, पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा और जाने-माने रोटेरियन पद्मश्री आरके साबू भी मौजूद रहे।

‘नशे और अलगाव के नशे से सचेत रहे पंजाब’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पंजाब को नशे और अलगाव के नशे के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यह एनडीए की ही सरकार है, जिसमें 20 हजार टन से भी ज्यादा का नशा पकड़ा जा चुका है, जबकि यूपीए की सरकार में केवल 700 टन पकड़ा जा सका था। मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा के प्रति एक सकारात्मक वातावरण बन रहा है। अभी जो दिल्ली में हुआ है, वह पंजाब में भी होने की उम्मीद है। अकाली दल से समझौते के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विषय शीर्ष नेतृत्व का है, लेकिन एनडीए पूरे देश में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। मतदाता सूचियों के एसआईआर (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन) पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव आयोग तब अच्छा लगता है जब उनकी पार्टी जीत जाये, मगर भाजपा की जीत हो तो आयोग बेईमान हो जाता है।

साइंस की किताबों में भी होगा बदलाव

सुधांशु ने श्रोताओं के सवालों पर कहा कि हमारे दिमाग में यह बिठा दिया गया है कि हमारा कुछ भी सही नहीं, जो बाहर का है वो ही अच्छा है, हमारा सब बुरा है। टेलेंट, टेम्परामेंट, टेक्नोलॉजी के जरिये इस चैलेंज से निपट सकते हैं। हम यंगेस्ट देश हैं और ओल्डेस्ट सिविलाइजेशन हैं। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि साइंस की किताबों में भी बदलाव होगा, जैसे एनसीईआरटी की पुस्तकों में, इतिहास की पुस्तकों में बदलाव किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यूट्यूब, व्हाट्सएप और फेसबुक फ्री हैं, जो दिमाग जहरीले कर रहे हैं, जबकि पानी की बोतल 10-20 रुपये की मिल रही है। उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी का माइक बंद नहीं होता, बल्कि उनका माइंड का स्विच बंद हो जाता है।

Advertisement
×