अवैध हथियारों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने आये तीन बदमाश काबू
पंचकूला, 21 मई (हप्र)
पंचकूला पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने आये तीन बदमाश को दबोचने का दावा किया है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बुधवार को बताया कि 20 मई को क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम गश्त पर थी, तब उन्हें सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक सेक्टर-15 की सब्जी मंडी के पास बने बूथों के पास खड़े हैं। सूचना के आधार पर एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभ्यास उर्फ बाबा (निवासी बिहार, हाल निवासी चंडीगढ़), मोहम्मद आदिल उर्फ खान (निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश) और सुशील उर्फ बऊआ (निवासी उन्नाव, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान अभ्यास से दो देसी कट्टे और तीन कारतूस, आदिल से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस और सुशील से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किए गए। तीनों आरोपी किसी भी हथियार का लाइसेंस पेश नहीं कर सके। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी अभ्यास के खिलाफ पंचकूला और चंडीगढ़ के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत 12 मुकदमे दर्ज हैं और वह पुलिस के लिए वांटेड था। बुधवार को अदालत में पेश किए जाने के बाद तीनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।