गांववासियों के साथ नहीं होगा अन्याय : मेयर
मोहाली, 1 अप्रैल (निस)
मोहाली के विभिन्न गांवों से संबंधित नगर पार्षद और नेता आज मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू से मिले और गांववासियों को मिल रहे अवैध निर्माण के नोटिसों के मामले संबंधी एक पत्र सौंपा। उन्होंने मांग की कि इन नोटिसों का जवाब देने के लिए उन्हें तीन महीने का समय दिया जाए। इस बैठक में खासतौर पर शिरोमणि अकाली दल हल्का मोहाली के प्रमुख सेवादार परविंदर सिंह सोहाणा, अकाली नेता जसवीर सिंह जस्सा, शमशेर पुरखालवी, पार्षद जगदीश सिंह जग्गा, सुच्चा सिंह कलोड़, बलजीत कौर मोहाली, हरजीत भोलू, रविंदर सिंह, समाजसेवी नछत्तर सिंह, जतिंदर आनंद टिंकू, किसान नेता नछत्तर सिंह बैदवान, जरनैल सिंह क्रांति सहित अन्य गांवों के नेता उपस्थित थे। नेताओं ने मेयर को दिए पत्र में उल्लेख किया कि गांव शाही माजरा, मदनपुरा, कुंबड़ा, सोहाणा, मटौर और मोहाली के निवासियों को बिल्डिंग शाखा की ओर से नोटिस मिले हैं, जिनमें उनके घरों और दुकानों के निर्माण को अवैध घोषित किया गया है। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने इन नेताओं को भरोसा दिलाया कि इस मामले में नगर निगम की विशेष बैठक बुलाई जाएगी। मेयर ने कहा कि यह मामला बहुत पुराना है और इसके समाधान के लिए नगर निगम की विशेष बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर निगम अधीन आने वाले गांवों के निवासियों के साथ अन्याय नहीं होगा।