Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इस दश्त में इक शहर था वो क्या हुआ...

चंडीगढ़ की सबसे पुरानी फर्नीचर मार्केट पर चला बुलडोजर, दुकानों के साथ टूटीं उम्मीदें
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में फर्नीचर मार्केट पर चलता बुलडोजर (बाएं) एवं इससे पहले खरीदारी करते लोग। - दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement
'इस दश्त में इक शहर था वो क्या हुआ आवारगी।' चंडीगढ़ की सबसे पुरानी फर्नीचर मार्केट का रविवार सुबह से हाल देखकर किसी गजल के यह पंक्ति लोगों को बरबस याद आ रही थी। पूरा इलाका उजड़ा हुआ सा लग रहा था। कभी जहां रौनक थी वहां आज उजाड़ था। भारी भीड़ थी। कुछ अपने दुकान को टूटते देख रहे थे, कुछ तमाशबीन थे और कुछ अंतिम समय भी कुछ सस्ता पा लेने की उम्मीद में मार्केट पहुंचे थे।असल में चंडीगढ़ प्रशासन ने रविवार सुबह सेक्टर 53-54 स्थित शहर की सबसे पुरानी और चर्चित फर्नीचर मार्केट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 116 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह मार्केट करीब 1986 से अस्तित्व में थी और लगभग 12 एकड़ में फैली हुई थी, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 4,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और सेक्टर 53-54 से मोहाली जाने वाले मार्ग को पूरी तरह सील कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। अभियान सुबह 7 बजे डीसी निशांत यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ। इसमें 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, स्वास्थ्य विभाग की टीमें और नगर निगम का सफाई स्टाफ शामिल रहा। प्रशासन का दावा है कि दुकानदारों को 10 दिन पहले से लगातार मुनादी कर सूचना दी जा रही थी, जिसके चलते अधिकतर दुकानदारों ने अपना सामान पहले ही हटा लिया था।

Advertisement

कार्रवाई के दौरान सेक्टर 53-54 से मोहाली जाने वाली दोनों ओर की सड़कों को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। बैरिकेडिंग सुबह से पहले ही कर दी गई थी।

हालांकि कारोबारी नेताओं और अधिकारियों को पूरे दिन फोन करते रहे, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। जैसे ही बुलडोज़र दुकानों तक पहुंचा, कई दुकानदारों की आंखों से आंसू छलक पड़े। वे अपने टूटते आशियानों को देखकर भावुक और असहाय नजर आए। उनका कहना था कि वर्षों से चल रही इस मार्केट से सैकड़ों परिवारों की रोज़ी-रोटी जुड़ी थी, जो अब उजड़ गई है।

प्रशासन का पक्ष

डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि यह भूमि चंडीगढ़ के तीसरे चरण के शहरी विस्तार के तहत अधिग्रहित की गई थी और अब इसे योजनाबद्ध विकास के लिए इंजीनियरिंग विभाग को सौंपा गया है। प्रशासन का दावा है कि भूमि मालिकों को कानूनी रूप से उचित मुआवजा दिया गया है और पूरी कार्रवाई पारदर्शी ढंग से की गई है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

कांग्रेस का विरोध: चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने इस कार्रवाई को अमानवीय और न्यायालय की भावना के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रभावितों को वैकल्पिक स्थल दिए जाएं और मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए, लेकिन प्रशासन ने अचानक और बलपूर्वक दुकानों को गिरा दिया। कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ है और न्याय मिलने तक हर मंच पर यह मुद्दा उठाएगी।

आप का हमला: आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह और राज्य मीडिया प्रभारी विक्रांत तंवर ने इस कार्रवाई को क्रूर और तानाशाही बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले झुग्गियों को उजाड़ा और अब छोटे व्यापारियों को बेरोजगार कर दिया। पार्टी ने तत्काल मुआवजा और व्यवस्थित पुनर्वास की मांग के साथ एक संयुक्त निगरानी समिति गठित करने की अपील की है।

Advertisement
×