Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

'द ट्रिब्यून' ने किया व्यावसायिक दिग्गजों और हस्तियों को सम्मानित

'द ट्रिब्यून' लाइफस्टाइल अवार्ड्स-2025
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एरो प्लाजा को ‘कस्टमर्स च्वाइस फॉर रियल एस्टेट’ अवार्ड देते मुख्य अतिथि।
Advertisement
शीतल/ट्रिन्यूचंडीगढ़, 28 मार्च

उत्तर भारत के अग्रणी अखबर 'द ट्रिब्यून' ने शुक्रवार को 'द ट्रिब्यून' लाइफस्टाइल अवार्ड्स-2025 सीजन-2 कार्यक्रम का आयोजन किया। स्थानीय हयात रीजेंसी में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में व्यावसायिक दिग्गजों और कई क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में पंजाब की 'आप' सरकार में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने रियल एस्टेट, खुदरा, स्वास्थ्य, शिक्षा और मनोरंजन सहित विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट उद्यमियों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं की नवाचार, उत्कृष्टता और नेतृत्व के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता के लिए प्रशंसा भी की।

अमन अरोड़ा ने 'द ट्रिब्यून' की विश्वसनीयता की भी सराहना की और कहा,'इस क्षेत्र के लोगों का द ट्रिब्यून पर बहुत भरोसा है। संस्थान जहां इस पहल को शुरू करके विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव लाने वालों को मान्यता दे रहा है, वहीं विश्वास की विरासत को भी कायम रख रहा है।' उन्होंने कहा कि मान्यता मिलने से लोगों को सकारात्मक बदलाव लाने और पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। ऐसे प्रबुद्ध व्यक्तियों को सम्मानित करने से एक लहर जैसा प्रभाव पैदा होगा, जिससे पूरे राज्य में नवाचार और प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। इस वर्ष व्यक्तिगत और विभिन्न व्यवसायों की 33 हस्तियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

इन्हें मिला अवार्डएरोप्लाजा (शुद्ध गोल्ड की एक परियोजना) - रियल एस्टेट के लिए ग्राहकों की पसंद, अलबसीर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज- बेजोड़ कश्मीरी आर्ट्स, आरोग्य धाम अस्पताल, पंचकूला, एरेन होम्स- ट्राइसिटी में शानदार और विश्वसनीय आवासीय परियोजना, निरवाना ग्रुप- डेवलपर ऑफ द ईयर, आइरेनिक इंटरनेशनल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड- वैश्विक शिक्षा में उत्कृष्टत और अग्रणी, कैफे वेल बीइंग (एन एलीमेंट ऑफ बैक टू सोर्स, चंडीगढ़), सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स- शिक्षा आइकन, देवसन बिल्डर्स एलएलपी- एमर्जिंग रियल एस्टेट ब्रांड, दीक्षांत स्कूल- शिक्षा में अग्रणी नवाचार, ग्लोबल एजुकेशनल कंसल्टेंट्स- विदेशी शिक्षा सेवाओं में उत्कृष्टता, प्रीत ज्योत फाइनेंशियल सर्विसेज- सबसे विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार, डॉ. सोनी नंदा, एमडी त्वचाविज्ञान, होम स्क्वायर- इंटीरियर और फर्नीचर एक्सीलेंस, मोक्ष हेल्थ केयर- हेल्थकेयर और वेलनेस में उत्कृष्टता, नेचर वॉक रिज़ॉर्ट- लक्जरी हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस रिट्रीट, न्यू एंजल पब्लिक स्कूल, किफायती शिक्षा में अग्रणी, डॉ. विकास गौरी (कायरा एस्थेटिक क्लिनिक)- एस्थेटिक और प्लास्टिक सर्जरी में उत्कृष्टता, ओरेन इंटरनेशनल- सौंदर्य और वेलनेस शिक्षा में अग्रणी, ऑर्थो केयर- ऑर्थोपेडिक और पुनर्वास समाधानों में विश्वसनीय ब्रांड, प्राइम लैंड ग्रुप- रियल एस्टेट में अग्रणी, डॉ. शारदा आयुर्वेद- आयुर्वेद उपचारों में उत्कृष्टता, सिंधी स्वीट्स- सबसे पसंदीदा खाद्य और मिठाई ब्रांड, स्काई एंटरप्राइजेज- अभिनव व्यवसाय उत्कृष्टता, स्पाइनोलॉजी क्लिनिक- क्रांतिकारी रीढ़ और दर्द देखभाल, स्टेलर फर्निशिंग- लक्जरी होम फर्निशिंग ब्रांड, सुरुचि मसाले- प्रतिष्ठित ब्रांड इंडियन स्पाइसेज, टीसीवाई ऑनलाइन– डिजिटल लर्निंग और टेस्ट प्रेप सॉल्यूशन में अग्रणी, ट्राइसिटी इंफ्रा प्लानर्स एंड डेवलपर्स- उभरता उत्कृष्ट रियल एस्टेट, ट्राइडेंट ग्रुप- औद्योगिक नवाचार और विकास, वात्सल्य होम्योपैथी- होम्योपैथिक उपचारों में सबसे भरोसेमंद नाम, वीआर पंजाब मॉल- बेहतरीन शॉपिंग और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन, वेलक्योर हेल्थकेयर- समग्र स्वास्थ्य सेवा समाधानों में नवोन्मेषक।

Advertisement
×