मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उपायुक्त को बताईं गोशाला की समस्याएं

सरस्वती गोशाला ट्रस्ट रायपुर रानी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मोनिका गुप्ता से भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया और गोशाला से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ट्रस्ट के सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष गोशाला के संचालन की मुख्य...
पंचकूला उपायुक्त मोनिका गुप्ता को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते गोशाला ट्रस्ट के सदस्य। -हप्र
Advertisement

सरस्वती गोशाला ट्रस्ट रायपुर रानी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मोनिका गुप्ता से भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया और गोशाला से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ट्रस्ट के सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष गोशाला के संचालन की मुख्य समस्याएं पक्की गली निर्माण, चारे-पानी की व्यवस्था, पशुओं के उपचार, शेड निर्माण एवं भूमि संबंधित मुद्दों को रखा। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और प्रशासनिक स्तर पर जल्द ही उचित कार्यवाही कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गोशालाएं हमारी सांस्कृतिक परंपरा और पशुधन संरक्षण का महत्वपूर्ण आधार हैं, और इनसे जुड़ी आवश्यकताओं को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन एम एल गोयल, सीबी गोयल, अध्यक्ष रजनीश गर्ग, ट्रस्टी राज अग्रवाल, अशोक गर्ग, कुलदीप अग्रवाल, शाम मंगल, अमित सोनू, पंचकूला पार्षद रितु गोयल सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement