मेयर ने की 22 गांवों को 50-50 लाख विकास निधि देने की घोषणा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 मई (हप्र)
शहर के ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने नगर निगम चंडीगढ़ को हस्तांतरित 22 गांवों में से प्रत्येक के लिए 50-50 लाख जारी करने की घोषणा की है।
इन 22 गांवों वाले संबंधित वार्डों के पार्षदों को बुलाते हुए मेयर ने उनसे अपने गांवों से संबंधित विकास मांगों को उठाने और उन्हें प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘समर्पित निधि एमसीसी के पास उपलब्ध है और हम नागरिक बुनियादी ढांचे में स्पष्ट और सार्थक सुधार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
मेयर ने इस बात पर जोर दिया कि विकास के लिए फोकस क्षेत्रों में सड़कों का उन्नयन, स्ट्रीट लाइटों की स्थापना, सीवरेज और तूफानी जल निकासी प्रणालियों में सुधार, जल आपूर्ति में वृद्धि, भूनिर्माण और सौंदर्यीकरण में सुधार और बेहतर स्वच्छता सुविधाएं शामिल हैं।
इन हस्तक्षेपों का उद्देश्य इन गांवों को शहरी मानकों के बराबर लाना है। उन्होंने कहा कि इस समर्पित निधि के लिए विस्तृत बजट अनुमान तैयार करने के लिए संबंधित इंजीनियरिंग विभागों को आवश्यक निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यह पार्षदों द्वारा प्राथमिकता विकास मांगों को प्रस्तुत करने के बाद होगा। महापौर ने कहा, ‘गांवों को नागरिक सुविधाओं में तत्काल वृद्धि की आवश्यकता है, और अब हमारे पास उपलब्ध धन के साथ, नगर निगम बिना किसी देरी के प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार है।’