Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्यपाल नगाड़ा बजाकर करेंगे क्राफ्ट मेले की शुरुआत

पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल देंगे प्रस्तुति
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कलग्राम मेले के लिए बनाया गया खूबसूरत प्रवेशद्वार। -हप्र
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 नवंबर

Advertisement

शुक्रवार से शुरू होने वाले 10 दिवसीय चंडीगढ़ क्राफ्ट मेले की शुरुआत चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया नगाड़ा बजाकर करेंगे । यह क्राफ्ट मेला उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और चंडीगढ़ कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जोरशोर से की जा रही मेले की तैयारियां अपने अंतिम स्तर पर हैं। कलाग्राम पर बड़ा ही आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया गया है जो अपने चटक रंगों से दूर से ही आकर्षित कर रहा है। हस्तशिल्पियों का आना भी शुरू हो गया है, जो बड़ी ही सुंदर रंगीन स्टाल्स में अपने सामान को व्यवस्थित करने में लगे हैं। स्टेज का बैकड्रॉप भी बंगाली कारीगरों द्वारा ऐसा तैयार किया गया है जो होने वाले कार्यक्रमों को विजुअल सपोर्ट देगा ।

मुख्य मंच पर उद्घाटन समारोह के पश्चात 51 वाद्ययंत्रों की विशेष संगीतमयी प्रस्तुति होगी जिसके लिए कलाकारों का अभ्यास चल रहा है। इस प्रस्तुति को ‘रिदम ऑफ इंडिया’ का नाम दिया गया है।

तत्पश्चात 14 राज्यों के लोक नृत्यों के संयोजन से एक कोरियोग्राफ्ड प्रस्तुति सुशील शर्मा के नेतृत्व में ‘कलर ऑफ इंडिया’ थीम पर तैयार किया जा रही है । पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपने सूफियाना गायकी से दर्शकों को भाव विभोर करेंगे । मेले में लोक कलाओं पर आधारित कार्यक्रम दिनभर चलेंगे तथा शाम को नामचीन गायकों के सुरों की महफिल सजेगी । बॉलीवुड के गायक सुरेश वाडेकर और अंतिम दिन 8 दिसंबर को बॉलीवुड के ही अमित कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे । पहले दिन कंवर ग्रेवाल की सूफियाना प्रस्तुति के अलावा मेले में अन्य दिनों में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर, कुलविंदर बिल्ला, फिरोज़ खान और हरभजन मान के साथ ही हिमाचल प्रदेश की गायिका गीता भारद्वाज और काकू राम ठाकुर, जम्मू से चमन लहरी, कश्मीर से गुलजार गनई, उत्तराखंड के गायक इंदर आर्य अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे । उद्घाटन समारोह में लोक कला साधक (लाइफटाइम अचीवमेंट) अवॉर्ड भी दिए जाएंगे । ‘लोक नृत्य’ के लिए राजस्थान की तेरहताल की कलाकार दुर्गा देवी और हिमाचल प्रदेश के बालक राम ठाकुर और ‘लोक संगीत’ के क्षेत्र में पंजाब के देस राज लचकानी और जम्मू और कश्मीर की गूजरी गायक ‘बेगम जान’ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा।

स्कूलों के लिए सुबह विशेष कार्यक्रम

कल से मेले में सुबह के समय उन स्कूली छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा जो स्कूल के ग्रुप के साथ आएंगे। बच्चों के लिए लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां के अलावा सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी और कई अन्य गतिविधियां भी होंगी। चंडीगढ़ ललित कला अकादमी प्रदर्शनी लगाएगी तथा लाइव पेंटिंग के साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित कर रही है।

Advertisement
×