मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 फरवरी (हप्र)
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा डेपुटेशन एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन से उनके निवास स्थान पर मिला और उनको मांगों का ज्ञापन सौंप जल्द हल करवाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. प्राची मान ने किया। प्रतिनिधिमंडल में राजबीर सिंह, सोहन शर्मा, सुनीता कम्बोज, रजनीश शर्मा, स्वीम, जऱीना भट्टी, महावीर ढिल्लों, राजेश शर्मा, रणवीर जांगड़ा, अखिणदेव आदि शामिल थे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. प्राची मान ने बताया कि उन्होंने संजय टंडन को अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि चंडीगढ़ में हरियाणा प्रदेश से जो कर्मी डेपुटेशन पर आते हैं उनको गत दो वर्षों से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता प्रशासन द्वारा प्रदान नहीं किया जा रहा । उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा सरकार द्वारा अपने कर्मियों को महंगाई भत्ता 53 फीसदी के हिसाब से दिया जा रहा है जबकि चंडीगढ़ में हरियाणा से डेपुटेशन पर आये सभी कर्मियों को गत दो वर्षों से पिछले महंगाई भत्ते 38 फीसदी के हिसाब से प्रदान किया जा रहा है, जबकि प्रदेश सरकार ने इस दौरान कर्मियों का चार बार महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। साथ ही उन्होंने साफ़ किया कि चंडीगढ़ प्रशासन डेपुटेशन पर आये कर्मियों का एचआरए और मेडिकल भत्ता तो अपने हिसाब से प्रदान करता है जबकि महंगाई भत्ता उसे जिस प्रदेश से कर्मी आया हो उसके हिसाब से देना होता है। ऐसे में हरियाणा प्रदेश के कर्मियों को गत दो वर्षों से प्रदेश द्वारा बढ़ाये गए भत्ते से इनको दूर रखा जा रहा है जोकि उचित नहीं है । इस समस्या को लेकर वो प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों से बातचीत भी कर चुके हैं पर अभी तक कोई राहत नहीं मिली । प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद संजय टंडन ने सभी को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्या को चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और प्रशासन के अन्य आला अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और उनकी इस समस्या को अतिशीघ्र हल करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव जनहित के कार्यों को करती है । इस समस्या को भी विधि अनुरूप हल करवाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल ने आशा व्यक्त की कि जल्द ही उनकी समस्याओं को हल करवाया जायेगा ।