मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 अप्रैल (हप्र)
शहर में प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ की मौजूदा मेयर समेत नगर निगम के 10 पूर्व मेयर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से मिले। सभी ने राज्यपाल से प्रॉपर्टी टैक्स पर रोक लगाने की मांग की और कहा कि जनता पर बोझ न डाला जाए। शहर की मौजूदा मेयर हरप्रीत कौर बबला, पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, रविकांत, आशा जसवाल, अरुण सूद, देवेश मोदगिल, सर्वजीत कौर ढिल्लों, पूनम शर्मा, राजेश कालिया, कुलदीप कुमार, सुभाष चावला ने राज्यपाल से मुलाकात करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स पर रोक लगाने की मांग की और कहा कि प्रशासन जनता पर बोझ न डाले, प्रॉपर्टी टैक्स से लोग परेशान हो जायेंगे।
उधर, चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही इस टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल बयानबाजी करती है, जबकि कांग्रेस पहले ही सभी दलों को एकजुट होकर इस्तीफा देने का प्रस्ताव दे चुकी थी। लक्की ने कहा कि यह टैक्स गरीब जनता पर बोझ है और कांग्रेस इसके खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी। वहीं सोमवार को आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी।