Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकारी स्कूलों में आज से शुरू होगी 11वीं के दाखिले की प्रकिया

प्रॉस्पेक्टस जारी, ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के माध्यम से होगा दाखिला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में मंगलवार को सरकारी स्कूलों में शुरू हो रही 11वीं कक्षा के दाखिले की प्रकिया का प्रॉस्पेक्टस जारी करते मुख्य सचिव राजीव वर्मा व अन्य। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 मई

Advertisement

चंडीगढ़ के 42 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं कक्षा के दाखिले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। दाखिला पूरी तरह से ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के माध्यम से होगा, जिसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा, जिससे पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और समान अवसर सुनिश्चित होंगे।

इस पहल का उद्घाटन यूटी चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने मंगलवार को किया। शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी, निदेशक स्कूल शिक्षा हरसुहिंदर सिंह बराड़ एवं शिक्षा विभाग और प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर क्लास 11 का एडमिशन प्रॉस्पेक्टस भी लॉन्च किया गया। जिसमें संपूर्ण एडमिशन प्रोसेस, डेडलाइन, एलिजिबिलिटी, फीस, आवश्यक दस्तावेजों और विभाग की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है।

दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 21 मई से शुरू होकर 6 जून की रात 11.59 बजे तक चलेगा। आवेदन करने के बाद छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल दिए जाएंगे, जिनकी मदद से वे ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। फार्म में छात्रों को अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे, 10वीं कक्षा के अंक दर्ज करने होंगे, स्कूल व स्ट्रीम की प्राथमिकता देनी होगी और 250 रुपए की नॉन रिफंडेबल फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। यह शुल्क पिछले वर्ष की तुलना में 25 रुपए अधिक है। अलग-अलग बोर्डों से आने वाले छात्रों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म उपलब्ध रहेंगे।

42 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कुल 13,875 सीटें

शहर के 42 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कुल 13,875 सीटें हैं। इनमें से 85 प्रतिशत सीटें उन छात्रों के लिए आरक्षित हैं जिन्होंने चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। बाकी 15 प्रतिशत सीटें प्राइवेट स्कूलों, अन्य राज्यों और बोर्डों से आने वाले छात्रों के लिए हैं। सीटों का आवंटन बोर्ड परीक्षा के अंक, छात्र की प्राथमिकता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा। यदि आरक्षित सीटें खाली रहती हैं, तो वे अन्य योग्य छात्रों के लिए खोल दी जाएंगी। साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल कोर्सेज में अलग-अलग संख्या में सीटें उपलब्ध हैं।

Advertisement
×