माइनिंग विभाग की टीम पर हमला करने का आरोपी रिमांड पर
पंचकूला, 22 मई (हप्र) : माइनिंग विभाग की टीम पर हमला करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को पंचकूला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस तीनों आरोपियों...
Advertisement
पंचकूला, 22 मई (हप्र) : माइनिंग विभाग की टीम पर हमला करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को पंचकूला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस तीनों आरोपियों अंकित राणा, राजीव और गुरदीप से पूछताछ कर रही है। आरोप है कि अवैध खनन के नाके पर तैनात माइनिंग विभाग की टीम पर 21 मई को तड़के इन लोगों ने हमला कर दिया था। इस जानलेवा हमले में खनन अधिकारी प्रवीन यादव को गंभीर चोटें आई थीं। टीम के अन्य साथी एसपीओ हरविंद्र सिंह और होमगार्ड प्रदीप पर भी हमला हुआ था। एएसआई मनदीप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों पर हत्या की कोशिश, फिरौती मांगने और अवैध हथियार रखने के गंभीर मामले दर्ज हैं।
Advertisement
Advertisement
×