गली क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम 187 और टीम 1 ने मारी बाज़ी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 मई (हप्र)
चंडीगढ़ पुलिस और यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) द्वारा आयोजित गली क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टीम नंबर 187 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम नंबर 311 को 31 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुकाबला शनिवार को गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 19 में खेला गया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम 187 ने 125/5 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद शाबान ने मात्र 28 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 3 चौके शामिल थे।
लड़कियों के वर्ग में टीम नंबर 1 ने एकतरफा मुकाबले में टीम 52 को 35 रन से हराया। टीम 1 ने बिना विकेट गंवाए 77 रन बनाए। जवाब में अलीशा की घातक गेंदबाज़ी (4 रन देकर 5 विकेट) की बदौलत विरोधी टीम 42/7 पर सिमट गई। यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि गली क्रिकेट टूर्नामेंट ने शहर की नई प्रतिभाओं को मंच दिया है। उन्होंने जल्द ही विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने की घोषणा की, जिसमें पंजाब के राज्यपाल शामिल होंगे।