पीयू साउथ कैंपस में खेल बुनियादी ढांचे का होगा विस्तार : कुलपति
चंडीगढ़, 23 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेणु विग ने आज कैप्टन विक्रम बत्रा शूटिंग रेंज में 22 इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट सिस्टम का उद्घाटन किया। इस पहल के साथ, पीयू देश का पहला सार्वजनिक विश्वविद्यालय बन गया है जिसके परिसर में ओलंपिक स्तर की 22 इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट प्रणाली से सुसज्जित शूटिंग रेंज है। यह प्रणाली लगभग 85 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई है। उद्घाटन समारोह में प्रो. रेणु विग ने कहा, ‘यह अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग प्रणाली, खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की पंजाब विश्वविद्यालय की यात्रा में एक और मील का पत्थर है। हम अपने खेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि हमारे एथलीटों को उत्कृष्टता हासिल करने का हर अवसर मिले।’ उन्होंने खिलाड़ियों की आवश्यकताओं के अनुरूप विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं को निर्धारित करने में खेल समिति की भूमिका की सराहना की।
प्रोफेसर विग ने यह भी घोषणा की कि विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर में, जहां वर्तमान में केवल एक बास्केटबॉल कोर्ट है, नए मास्टर प्लान के तहत जल्द ही खेल बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा, जिससे महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और अपनी शारीरिक फिटनेस में सुधार करने के इच्छुक छात्रों के लिए अधिक समावेशी और सुलभ सुविधाएं सुनिश्चित होंगी। मनु भाकर और सरबजोत जैसे निशानेबाजों की उपलब्धियों को स्वीकार करते हुए प्रो. विग ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि पंजाब विश्वविद्यालय के अधिक से अधिक खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करें और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।’