Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली जिले में डेंगू के अब तक 9 मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

7000 घरों और 21000 कंटेनरों की जांच
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 22 अप्रैल (निस)

मोहाली जिले में डेंगू के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। साथ ही मोहाली नगर निगम ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अब तक जिले में डेंगू के कुल 9 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से तीन केस बलौंगी गांव से सामने आए हैं। जनवरी में 2, फरवरी में 4 और मार्च में 3 केस दर्ज हुए हैं। अप्रैल महीने का आंकड़ा अभी आना बाकी है।

Advertisement

डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई एक विशेष बैठक में जिलेभर में डेंगू अलर्ट जारी करते हुए सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने स्तर पर डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं। इसके तहत मोहाली नगर निगम ने सुबह और शाम मच्छरनाशक फॉगिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा, 'हर वार्ड और फेज़ में काउंसलरों व सामाजिक संस्थाओं की राय से फॉगिंग करवाई जा रही है। खासकर पार्कों और अन्य जगहों पर जहां पानी जमा होता है और झाड़ियां उग आई हैं, वहां विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि मच्छर न पनप सकें।'

मोहाली जिले की सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने बताया, 'मार्च तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मोहाली में अब तक डेंगू के 9 केस ही सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 7000 घरों और 21000 कंटेनरों की जांच की है, लेकिन किसी में भी डेंगू का लार्वा नहीं मिला।' उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी नगर परिषदों को लिखित निर्देश देकर फॉगिंग शुरू करने के लिए कहा गया है और अब विभाग को फॉगिंग शेड्यूल भी प्राप्त हो चुका है। डॉ. जैन ने कहा, 'पूरे जिले में कुल 15 टीमें लगाई गई हैं, जिनमें से दो टीमें विशेष रूप से मोहाली शहर के लिए हैं। मोहाली में फॉगिंग का काम एक सप्ताह पहले ही शुरू कर दिया गया है।'

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह सक्रियता डेंगू के बढ़ते खतरे से निपटने की तैयारी को दर्शाती है। जनता से भी अपील की गई है कि वे आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और पानी जमा न होने दें।

Advertisement
×