Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्मैक ऐसे बिक रही जैसे दूध-नमक की थैलियां : राठी

पंचकूला, 20 मार्च (हप्र)आम आदमी पार्टी के लोकसभा अंबाला अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा है कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी सरकार नशे के खिलाफ कार्रवाई करे। हरियाणा में युवा नशे की गर्त...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सुरेंद्र राठी
Advertisement

पंचकूला, 20 मार्च (हप्र)आम आदमी पार्टी के लोकसभा अंबाला अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा है कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी सरकार नशे के खिलाफ कार्रवाई करे। हरियाणा में युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं। नशे के कारण कई घर उजड़ रहे हैं। सुरेंद्र राठी ने कहा कि सरकारी संरक्षण के बिना नशे का कारोबार फल फूल नहीं सकता । सोची समझी रणनीति के तहत युवा पीढ़ी को नशे की लत में धकेला जा रहा है ताकि वह रोजगार न मांग सके। सरकार को नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। छात्रों, युवा संगठनों और पंचायतों के साथ बैठक करके नशे की रोकथाम के लिए उपयुक्त कदम उठाने चाहिए। नशे के खिलाफ सरकार को जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी भी निभानी चाहिए। युवा नशे की चपेट में आकर अपराधों की तरफ आकर्षित को रहे हैं।
Advertisement

सुरेंद्र राठी ने कहा कि सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में अपहरण और डकैती के मामले बढ़े हैं। सुरेंद्र राठी ने कहा कि युवाओं को बर्बादी से बचाने की लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने चाहिए लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही। हरियाणा में जनता नशे की वजह से बहुत परेशान है और परिवार के परिवार नशे की वजह से बर्बाद हो रहे हैं। पता नहीं सरकार नशे पर क्यों नकेल नहीं डाल रही है। क्योंकि अवैध नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। स्मैक ऐसे बिक रही है जैसे दूध व नमक की थैलियां बिकती है। नशा रोकने में हरियाणा सरकार फेल है। उन्होंने नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने को कहा।

Advertisement
×