स्काय हाइट्स ने किया भूमि पूजन समारोह
चंडीगढ़, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू) अक्षय तृतीया पर द स्काय हाइट्स ने अपने फेज 2 निर्माण कार्य की शुभ शुरूआत आज भव्य भूमि पूजन समारोह के साथ की। यह आयोजन कंपनी के निदेशकों एवं उनके परिवारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।...
Advertisement
चंडीगढ़, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू)
अक्षय तृतीया पर द स्काय हाइट्स ने अपने फेज 2 निर्माण कार्य की शुभ शुरूआत आज भव्य भूमि पूजन समारोह के साथ की। यह आयोजन कंपनी के निदेशकों एवं उनके परिवारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर विस्तारित परिवार, समर्पित स्टाफ, सम्मानित चैनल पार्टनर्स एवं ग्राहकों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह की शुरूआत पारंपरिक पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद परिवारजनों ने मिलकर परियोजना की नींव रखी। उत्सव का माहौल ढोल की थाप और पारंपरिक पंजाबी लोक नृत्य के साथ और भी आनंदमय हो गया। समारोह का समापन अतिथियों को प्रसाद और आशीर्वाद के साथ हुआ।
Advertisement
Advertisement
×