प्लॉट खाली करवाने को लेकर बाप-बेटे पर चलाई गोलियां
मोहाली, 12 मई (हप्र)
इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में प्लॉट खाली करवाने की नीयत से बाप-बेटे पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। हमलावरों पर आरोप है कि उन्होंने गोलियां तो चलाईं साथ ही प्लॉट पर पड़ा उनका सामान भी बाहर फेंक दिया गया और फैक्टरी में तोडफ़ोड़ भी की। बताया जा रहा है कि .32 बोर व एक अन्य पिस्टल से मौके पर फायरिंग की गई है। इस मामले में थाना फेज-1 की पुलिस ने नवदीप कुमार निवासी सेक्टर-71 मोहाली की शिकायत पर जसवीर सिंह विरदी निवासी फेज-7, गुरपिंदर सिंह बैनीपाल निवासी खरड़, सोनी सिंह निवासी मटौर, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव बरौली (कुराली), दीपक, लक्की व कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों में से तीन आरोपियों को पुलिस ने .32 बोर पिस्टल व 315 बोर कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चाहल ने इसकी पुष्टि की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसबीर सिंह विरदी, गुरपिंदर सिंह बैनीपाल, सोनी सिंह के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को सोमवार जिला अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांउ पर भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
शिकायतकर्ता नवदीप कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह प्लॉट नंबर एफ-225 इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में पहली मंजिल पर 10 साल से रह रहा है। वह प्लॉट में लिफ्ट बनाने का काम करता है। मकान मालिक कमलजीत ऑस्ट्रेलिया रहती है, जिसने इस जगह की अपने भाई जसवीर सिंह विरदी को पावर ऑफ अटार्नी दे रखी है। जसवीर सिंह विरदी बिल्डिंग की देखरेख करता है और उस को काफी समय से मारने की धमकियां देता था। उसने डेढ़ साल से उसके प्लॉट की बिजली कटवा दी है। उसने कामकाज करने के लिए 10केवी का जेनरेटर रखा है।
शनिवार शाम करीब 7 बजे जसवीर 8-10 लोगों के साथ प्लॉट में आया तो उस समय वह अपने वर्कर के साथ प्लॉट में नहीं था। जसवीर ने साथियों के साथ फोकलिफ्टर के साथ उसके दो जेनरेटर और बाकी सामान उठाकर गेट से बाहर फेंक दिया और सामान की तोडफ़ोड़ की।