Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

करोड़ों की आनलाइन ठगी, सात नाइजीरियन गिरफ्तार

मोहाली, 24 मई (हप्र) साइबर क्राइम पुलिस ने भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी पर नकेल कसते हुए अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोहों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की साइबर सेल ने 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में छापेमारी कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली मेंं शनिवार को ठगी करने वाले गिरफ्तार सात नाइजीरिया नागरिकों को अदालत ले जाते पुलिस अधिकारी।
Advertisement

मोहाली, 24 मई (हप्र)

साइबर क्राइम पुलिस ने भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी पर नकेल कसते हुए अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोहों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की साइबर सेल ने 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में छापेमारी कर सात नाइजीरिया नागरिकों को एक घर में कथित रूप से कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शनिवार को इस मामले में प्रेस कांफ्रेस के दौरान एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि डीएसपी रूपिंदरदीप कौर सोही के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के दौरान साइबर पुलिस टीम ने हाईटेक डिवाइस का उपयोग कर ठगों की पहचान की और एक सुनियोजित रणनीति के साथ इनको गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर स्थित एक किराये के मकान में ठग सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय विदेशी नागरिकों से फर्जी दोस्ती कर ठगी का कॉल सेंटर चला रहे थे, जहां पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेंटर को बंद करा दिया और विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि विदेशी नागरिक फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए भारतीय प्रवासियों से दोस्ती कर उन्हें विदेशी उपहारों का लालच देते थे। उपहार पहुंचाने के नाम पर सीमा शुल्क या कर के रूप में धन की मांग करते थे। ये लोग ज्यादातर विवाहित पुरुषों और महिलाओं से दोस्ती करते थे और बाद में उनके पतियों और पत्नियों को इस बारे में बताने की धमकी देकर तथा पैसे की मांग कर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।

Advertisement

यह सामान हुआ बरामद

छापे के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 79 स्मार्टफोन, 2 लैपटॉप, 2 मैकबुक, 99 विदेशी और भारतीय सिम कार्ड तथा 31 फर्जी बैंक खातों के रिकार्ड बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 30 लाख रुपये है। इस गिरोह ने 350 से अधिक लोगों को ठग कर करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है।

Advertisement
×