सेक्टर 7, 17 की सड़कों की नहीं हुई रीकार्पेटिंग, लोगों में रोष
पंचकूला, 12 मई (हप्र)
पंचकूला के सेक्टर 7, सेक्टर 16 और सेक्टर 17 में तीन साल बाद सड़कों की शुरू हुई रीकार्पेटिंग आधे सेक्टर में सिरे नहीं चढ़ पायी जिसके चलते यहां के बाशिंदे परेशान हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक करीब तीन साल पहले नगर निगम ने सड़कें बनाने के लिए टेंडर दिए थे जिस पर अब काम शुरू हुआ है, लेकिन सेक्टर 7, सेक्टर 16 और सेक्टर 17 में रीकार्पेटिंग का कार्य आधा अधूरा ही हुआ है। सेक्टर 17 के लोगों का कहना है कि यह पूरा सेक्टर ही एक है लेकिन रीकार्पेटिंग का कार्य आधे सेक्टर में किया गया और आधा छोड़ दिया गया जिसके चलते लोग टूटी सड़कों से आवाजाही कर रहे हैं। सेक्टरवासी अंजना शर्मा ने कहा कि नगर निगम को पूरे सेक्टर की रीकार्पेटिंग के कार्य का टेंडर जारी करना चाहिए था, न कि आधे सेक्टर की रीकार्पेटिंग के कार्य का। उन्होंने कहा जब शेष बचे सेक्टर की रीकारपेटिंग का कार्य होगा तब तक पहले हुए रीकार्पेटिंग का कार्य खराब हो चुका होगा। जिससे सरकार के पैसे की बर्बादी होगी। उन्होंने कहा कि पेश आ रही दिक्कत का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। इसी प्रकार सेक्टर 7 और 16 में भी कई सड़कों की रीकापेटिंग नहीं हुई।
नगर निगम की पार्षद रीतू गोयल ने कहा कि तीन साल पहले टेंडर हुए थे, जिसमें कई सड़कों के टेंडर नहीं हुए थे जोकि अब दे दिए गए हैं। इसलिए शेष रीकार्पेटिंग सर्दियों से पहले करवा दी जायेगी। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि जिन सेक्टरों के पूरे टेंडर लगे थे वहां काम हो गया है, जिन सेक्टरो में टेंडर पूरे नहीं लगे उनके टेंडर लगाए जा रहे हैं और वहां पर भी रीकार्पेटिंग का काम शीघ्र
हो जायेगा।