संदीप सिंह था डिप्रेशन में, बेटे का चल रहा था इलाज
जीरकपुर, 23 जून( हप्र)
कस्बा बनूड़ में ट्रिपल सुसाइड मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को पटियाला अस्पताल में करवाया जाएगा।
मोहाली निवासी संदीप सिंह, उनकी पत्नी और बेटे के शव कल बनूड़ में बनूड़-तेपला राजमार्ग पर चंगेरा गांव के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के अंदर मिले थे। तीनों मृतकों के सिर में गोली लगने के निशान थे और पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम फोरेंसिक बोर्ड द्वारा पटियाला में किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संदीप सिंह डिप्रेशन से ग्रस्त थे, उनके बेटे का इलाज चल रहा था और वह अक्सर फोन पर डॉक्टरों से बातचीत करते रहते थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संदीप सिंह के परिवार का अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से ज्यादा मेलजोल नहीं था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस कार्रवाई के दौरान संदीप सिंह के खिलाफ पहले धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उसके बाद धारा 174 के तहत कार्रवाई की जाएगी। संदीप सिंह बठिंडा के सिखवाला गांव के रहने वाले थे और पिछले तीन-चार सालों से अपने परिवार के साथ मोहाली के सेक्टर-109 में रह रहे थे।