Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली में बिके 792.20 करोड़ के खुदरा शराब के ठेके

मोहाली, 19 मार्च (हप्र) मोहाली जिले ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए खुदरा शराब ठेकों के आवंटन के लिए 12 खुदरा शराब समूहों की ई-नीलामी से 792.20 करोड़ रुपये कमाए हैं। उपायुक्त कोमल मित्तल ने बताया कि शेष एकल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 19 मार्च (हप्र)

मोहाली जिले ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए खुदरा शराब ठेकों के आवंटन के लिए 12 खुदरा शराब समूहों की ई-नीलामी से 792.20 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Advertisement

उपायुक्त कोमल मित्तल ने बताया कि शेष एकल बैच का आवंटन भी ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी बोली डालने की आखरी तारीख 20 मार्च है।

यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन टेंडरों के लिए तकनीकी और वित्तीय बोलियां 17 मार्च, 2025 को मोहाली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भवन, सेक्टर 78, एसएएस नगर में खोली गईं। कुल 13 समूहों में से 12 उच्चतम बोली लगाने वालों (एच-1) को सफलतापूर्वक आवंटित किया गया। इन 12 समूहों के लिए कुल आरक्षित मूल्य 549.89 करोड़ रुपये था और उन्हें 792.20 करोड़ रुपये की संचयी राशि के लिए आवंटित किया गया था, जो आरक्षित मूल्य से 242.20 करोड़ रुपये (+44.06%) की वृद्धि दर्शाता है। सहायक आयुक्त (आबकारी) अशोक चल्होत्रा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान एसएएस नगर (मोहाली) जिले का उत्पाद शुल्क राजस्व ऐतिहासिक रूप से काफी बढ़ गया है। वर्ष 2021-22 से वर्तमान वर्ष तक मोहाली जिले का राजस्व 235 करोड़ रुपये से बढ़ 2024-25 के दौरान 528 करोड़ पर पहुंच चुका है जो पिछले 03 वर्षों में 124% से अधिक बढ़ गया है। उत्पाद शुल्क राजस्व में इस अभूतपूर्व वृद्धि से वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक राज्य के उत्पाद शुल्क राजस्व में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह विभाग की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है कि आबकारी विभाग ने आबकारी नीति के विभिन्न प्रावधानों के कार्यान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने और जनता में विश्वास जगाने के लिए लगातार काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि न्यू चंडीगढ़ के मोहाली जिले के एक समूह की निविदा को तकनीकी मूल्यांकन समिति (टीईसी) ने खारिज कर दिया था। इस समूह के लिए एक नई निविदा भी जारी की गई है, जिसमें बोली की अंतिम तिथि 20.03. 2025 दोपहर 12:05 बजे तक निर्धारित की गई है। इस ग्रुप के लिए रिजर्व प्राइस 45.11 करोड़ रुपये है।

ठेकों की नीलामी 21 को

बीबीएन (निस ) : राजस्व ज़िला बीबीएन बद्दी में वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी मदिरा के ठेकों की वार्षिक नीलामी एवं निविदा 21 मार्च को प्रातः 11.30 बजे बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संगठन (बीबीएनआईए) हॉल झाड़माजरी में आयोजित की जाएगी।

Advertisement
×