Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

10 से 12 मई तक चप्पड़चिड़ी में होंगे धार्मिक आयोजन

सरहिंद फतेह दिवस की रूपरेखा तैयार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में सरहिंद फतेह दिवस समागम के लिए मंगलवार को रूपरेखा तैयार करने हेतु मीटिंग करते हुए सदस्य।
Advertisement

मोहाली, 6 मई (निस)

गुरुद्वारा साहिब चप्पड़चिड़ी कलां में 10 से 12 मई तक सरहिंद फतेह दिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। यह दिवस बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा जालिम सूबेदार वजीद खां को सजा देकर सरहिंद पर फतेह करने की ऐतिहासिक याद में हर साल मई महीने में मनाया

Advertisement

जाता है। आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए गुरुद्वारा तालमेल कमेटी मोहाली की बैठक प्रधान जोगिंदर सिंह सोंधी की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में विशेष रूप से शिरोमणि अकाली दल हलका मोहाली के मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाणा और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य चरनजीत सिंह कालेवाल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर परविंदर सिंह सोहाणा ने कहा-सरहिंद फतेह दिवस सिख इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय है। 1710 में बाबा बंदा सिंह बहादुर ने धर्म और न्याय के लिए लड़ते हुए ज़ुल्म के खिलाफ जीत दर्ज की थी। यह दिन हमें अपने शहीदों की कुर्बानियों की याद दिलाता है और अतीत से सीखकर बेहतर भविष्य की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में प्रसिद्ध रागी, ढाढी और कविश्री जत्थे गुरबाणी द्वारा संगतों को निहाल करेंगे। 12 मई को सुबह पाठ के भोग के बाद नगर कीर्तन की शुरुआत होगी, जो गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब जाकर समाप्त होगा।

इस बैठक में करम सिंह बबरा, मनजीत सिंह मान, सरबजीत सिंह बाजवा, हरजीत सिंह, जगदीत सिंह, हरपाल सिंह, हरदीप सिंह, इंदरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, सरजीत सिंह मठाड़ू, दयाल सिंह, भजन सिंह, जसपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, रजिंदर सिंह टौहड़ा और रमनदीप सिंह बावा सहित कई गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे।

Advertisement
×