सेक्टर 2-4 आफिस पार्किंग की सड़कों की रीकारपेटिंग शुरू
पंचकूला, 14 मई (हप्र) : नगर निगम पंचकूला द्वारा शहर की खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधारने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। शहर में कई स्थानों पर सड़कों का नवनिर्माण हो चुका है, जो सड़कें रह गई हैं,...
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल बुधवार को सेक्टर 2 और 4 आफिस पार्किंग की सड़कों की रीकारपेंटिंग शुरू करवाते हुए। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 14 मई (हप्र) : नगर निगम पंचकूला द्वारा शहर की खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधारने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। शहर में कई स्थानों पर सड़कों का नवनिर्माण हो चुका है, जो सड़कें रह गई हैं, उनका भी कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। यह बात पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 2 और 4 आफिस पार्किंग की सड़कों की रीकारपेंटिंग के शुभारंभ पर कही। इन सड़कों की रीकारपेंटिंग पर 90 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर सड़क रीकारपेटिंग के दौरान मैटीरियल की जांच करने को कहा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सोनू बिडला, मंडल प्रधान सिद्धार्थ राणा, पार्षद राकेश वाल्मिकी, रितु गोयल, सुदेश बिडला, वरिष्ठ नेता सीबी गोयल, जसवीर गोयत, के. चंदन भी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×