चंडीगढ़ से हटाई गई झुग्गियों के कारण मोहाली पर बढ़ा दबाव!
मोहाली, 23 जून (निस)
मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा हाल ही में फेज़ 2 से सटी अवैध झुग्गियों को हटाने के बाद उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर डिप्टी कमिश्नर मोहाली को एक चेतावनी भरा पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि जब से चंडीगढ़ प्रशासन ने फेज़ 2 के पास की झुग्गियों पर बुलडोज़र चलाया है, तब से झुग्गीवासियों का एक बड़ा हिस्सा मोहाली की तरफ पलायन कर रहा है। ये लोग अब अंब साहिब कॉलोनी, उधम सिंह कॉलोनी, जगतपुरा, बड़माजरा और आस-पास के अन्य क्षेत्रों में फिर से झुग्गियां बसा रहे हैं। डिप्टी मेयर ने चिंता जताई है कि इस अचानक हुए आबादी विस्तार के कारण मोहाली के मौजूदा ढांचागत संसाधनों पर जबरदस्त दबाव पड़ रहा है। पानी, बिजली, सफाई और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं पहले ही सीमित हैं और अब इनकी स्थिति और भी खराब हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मोहाली के मूल निवासी, जो पहले से इन इलाकों में रह रहे हैं, वे अब इस नए दबाव से परेशान हो रहे हैं। बेदी ने आगे कहा कि यह स्थिति केवल शहरी विकास की नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा की भी समस्या बनती जा रही है। उन्होंने बताया कि बड़माजरा जैसे इलाकों में पहले ही नई झुग्गियां बस चुकी हैं, जिससे यह साफ हो जाता है कि मामला गंभीर होता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि अभी तक मोहाली प्रशासन, गमाडा, पुलिस या किसी अन्य विभाग द्वारा न तो कोई सर्वे कराया गया है और न ही कोई ज़मीनी कार्रवाई की गई है। पत्र में उन्होंने सभी संबंधित विभागों से मिलकर तुरंत प्रभाव से इस समस्या के समाधान की मांग की है, जिससे भविष्य में मोहाली को किसी बड़े संकट से बचाया जा सके।