पुलिस ने पेड़ों पर रहने वाले चोर से बरामद किए 12 लाख के गहने व फोन
पंचकूला, 21 मई (हप्र)
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 12 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
आरोपी राजकुमार, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो वर्तमान में पंचकूला के सेक्टर-14 की झुग्गियों में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल की रात को आरोपी ने पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित एक घर में सेंध लगाकर वहां से कीमती गहने, एक मोबाइल फोन और 8,000 रुपये चोरी कर लिए थे। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि राजकुमार आदतन चोर है और उसने पिछले 15 से 20 दिन में पंचकूला के सेक्टर-5, 7, 12 और 19 में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही पंचकूला के अलग-अलगा थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ना बड़ी चुनौती था, क्योंकि वह हर वारदात के बाद अपना ठिकाना बदल लेता था और पुलिस की नजरों से बचने के लिए अकसर पेड़ों पर छिप जाता था। इतना ही नहीं, वह किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता था ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। उसकी इन चालाकियों के चलते उसे पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये के गहने और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अब उससे चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।