Photo: पीयू में हंगामा, जीरकपुर में जाम: घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे लोग, फ्लाईओवर पर भी लगी रही लंबी लाइन
Zirakpur Traffic Jam: पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के प्रवेश द्वार जीरकपुर में सोमवार सुबह भीषण जाम लग गया। यह जाम पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के ‘पीयू बंद’ प्रदर्शन और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण हुआ, जिसके चलते सीमाओं पर वाहनों की जांच और आवागमन सीमित कर दिया गया था। ट्रैफिक जाम की तस्वीरें ट्रिब्यून के फोटोग्राफर रवि कुमार ने अपने कैमरे में कैद की।
सुबह 8 बजे से जीरकपुर-चंडीगढ़ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। स्थिति यह रही कि लगभग दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइनें रेंगती नजर आईं। जाम में फंसे लोगों में स्कूली बच्चे, कॉलेज छात्र और दफ्तर जाने वाले शामिल रहे।
चंडीगढ़ पुलिस द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाए जाने से ट्रैफिक का दबाव जीरकपुर और आसपास की सड़कों पर बढ़ गया। वहीं, कई वाहन चालकों के बीच में गलत दिशा में गाड़ी मोड़ने या यू-टर्न लेने की कोशिश ने हालात और बिगाड़ दिए।
जीरकपुर के बलटाना निवासी संदीप कुमार रोजाना सेक्टर-17 में स्थित दफ्तर जाते हैं। उन्होंने कहा, “आमतौर पर 30 से 35 मिनट में पहुंच जाता हूं, लेकिन आज ढाई घंटे से फंसा हूं।”
वहीं, जीरकपुर की रहने वाली स्वीटी शर्मा पीजीआई जा रही थी, लेकिन जाम में फंसी रही।
उन्होंने बताया, “मैं सुबह 8:30 बजे निकली थी, लेकिन 11 बजे तक भी पहुंचने की उम्मीद नहीं है। छोटे बच्चे स्कूल बसों में परेशान हो रहे थे।”
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मौकों पर वैकल्पिक मार्गों की पहले से व्यवस्था की जाए ताकि आमजन को परेशानी न झेलनी पड़े।
