Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PGI Research : पीजीआईएमईआर और आईआईएससी की साझेदारी से कैंसर इलाज में नई उम्मीद

सीएआर-टी सेल थेरेपी शोध करने वाला पहला सरकारी अस्पताल बना पीजीआईएमईआर विवेक शर्मा/चंडीगढ़, 22 मार्च PGI Research : कैंसर और गंभीर बीमारियों के इलाज में नई तकनीक लाने के लिए पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और आईआईएससी, बेंगलुरु ने एक महत्वपूर्ण समझौता किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सीएआर-टी सेल थेरेपी शोध करने वाला पहला सरकारी अस्पताल बना पीजीआईएमईआर

विवेक शर्मा/चंडीगढ़, 22 मार्च

PGI Research : कैंसर और गंभीर बीमारियों के इलाज में नई तकनीक लाने के लिए पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और आईआईएससी, बेंगलुरु ने एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस साझेदारी से दोनों संस्थान मिलकर चिकित्सा शोध को नई दिशा देंगे और मरीजों के लिए बेहतर और किफायती इलाज विकसित करेंगे।

Advertisement

इस सहयोग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि पीजीआईएमईआर को भारत में सीएआर-टी सेल थेरेपी शोध के लिए चुना गया है। यह आधुनिक तकनीक कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। पीजीआईएमईआर इस शोध में काम करने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।

मरीजों को मिलेगा नया और बेहतर इलाज

- इस समझौते पर आईआईएससी के प्रो. सुंदर स्वामीनाथन और पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने हस्ताक्षर किए।

- प्रो. विवेक लाल ने कहा, "सीएआर-टी सेल थेरेपी कैंसर के इलाज का भविष्य है, और पीजीआईएमईआर इस शोध के जरिए हजारों मरीजों को नई उम्मीद देगा।"

- प्रो. स्वामीनाथन ने कहा, "पीजीआईएमईआर की डॉक्टरों की टीम और आईआईएससी के वैज्ञानिक मिलकर नई खोज करेंगे, जिससे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का बेहतर इलाज संभव हो सकेगा।"

साझेदारी के मुख्य उद्देश्य

कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए नई दवाओं और उपचारों पर शोध

बेहतर और सस्ते चिकित्सा उपकरण विकसित करना

सेल और जीन थेरेपी पर फोकस

डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के लिए संयुक्त शोध कार्यक्रम

टाटा आईआईएससी मेडिकल स्कूल से जुड़ेगा यह मिशन

इस साल के अंत तक टाटा आईआईएससी मेडिकल स्कूल की शुरुआत भी होने जा रही है। इसमें एमडी-पीएचडी, डीएम-पीएचडी और एमसीएच-पीएचडी जैसे विशेष पाठ्यक्रम शुरू होंगे, जिससे भविष्य में और बेहतर डॉक्टर और वैज्ञानिक तैयार किए जा सकें।

Advertisement
×