Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PGI अब कैंसर, डायबिटीज और किडनी फेल्योर का इलाज संभव!

PGIMER के CTTR 2025 सम्मेलन में स्टेम सेल और जीन थेरेपी से चिकित्सा जगत में क्रांति का ऐलान विवेक शर्मा/ट्रिन्यू चंडीगढ़, 19 मार्च स्टेम सेल और जीन थेरेपी चिकित्सा विज्ञान की वह नई दिशा है, जो कैंसर, डायबिटीज और किडनी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

PGIMER के CTTR 2025 सम्मेलन में स्टेम सेल और जीन थेरेपी से चिकित्सा जगत में क्रांति का ऐलान

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 19 मार्च

Advertisement

स्टेम सेल और जीन थेरेपी चिकित्सा विज्ञान की वह नई दिशा है, जो कैंसर, डायबिटीज और किडनी फेल्योर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। इस दिशा में नई संभावनाओं को तलाशने के लिए PGIMER, चंडीगढ़ में 'करंट ट्रेंड्स इन ट्रांसलेशनल रिसर्च कॉन्फ्रेंस (CTTR) 2025' का आयोजन किया गया।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने भाग लिया और स्टेम सेल और जीन थेरेपी के जरिए असाध्य रोगों के इलाज की संभावनाओं पर गहन मंथन किया। सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में पद्म भूषण प्रो. के.के. तलवार (पूर्व निदेशक, पीजीआईएमईआर) ने कहा कि "ट्रांसलेशनल रिसर्च चिकित्सा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है और यह समय की मांग है कि इस तकनीक को प्रयोगशाला से बाहर निकालकर आम लोगों तक पहुँचाया जाए।"

PGIMER के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने जीन और सेल थेरेपी को सुलभ और किफायती बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि "इस अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक को आम आदमी की पहुंच तक लाने के लिए संस्थान हर संभव प्रयास करेगा।"

-सम्मेलन में हुई प्रमुख चर्चाएँ

रक्त कैंसर के लिए CAR-T सेल थेरेपी: पारंपरिक इलाज से बेअसर मरीजों को मिलेगी नई उम्मीद

iPSC तकनीक से डायबिटीज का इलाज: शरीर में नई स्वस्थ कोशिकाएँ विकसित करने की प्रक्रिया

स्टेम सेल थेरेपी से किडनी और फेफड़ों की बीमारियों में नई क्रांति

महंगी जीन थेरेपी को सुलभ बनाने पर जोर---

वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के विचार

इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई प्रमुख वैज्ञानिकों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया। इनमें प्रमुख नाम थे:

डॉ. गौरव नरूला (TMC, मुंबई): उन्होंने बताया कि कैसे CAR-T सेल थेरेपी रक्त कैंसर के उपचार में कारगर हो रही है।

डॉ. अमित अवस्थी (THSTI, फरीदाबाद): लिम्फोमा के इलाज के लिए उन्नत CAR-T सेल थेरेपी पर चर्चा की।

डॉ. राजर्षि पाल (Eyestem, भारत): iPSC तकनीक से आंखों की उम्र संबंधी बीमारियों के इलाज की नई विधि पर प्रकाश डाला।

डॉ. नित्या कल्याणी (Apollo, चेन्नई): डायबिटीज रोगियों के लिए आइलट सेल ट्रांसप्लांट की उपयोगिता पर चर्चा की।

डॉ. पवन गुप्ता (Stempeutics, बैंगलोर): मेसेनकाइमल स्टेम सेल थेरेपी से क्रिटिकल लिम्ब इस्कीमिया रोग के इलाज पर बात की।-

किन बीमारियों के इलाज में मिलेगी नई उम्मीद?

रक्त कैंसर: CAR-T सेल थेरेपी से इलाज अब आसान

डायबिटीज: iPSC तकनीक से क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत

किडनी और फेफड़े की बीमारियाँ: स्टेम सेल थेरेपी से रोगमुक्त जीवन संभव

प्रतिरक्षा चिकित्सा (इम्यूनोथेरेपी): शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दिशा में नया कदम

-चिकित्सा जगत में एक नया युग

सम्मेलन के समापन पर आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. रीना दास ने कहा कि "यह आयोजन चिकित्सा विज्ञान में नए युग की शुरुआत है। इस शोध के परिणाम मरीजों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं।"

आयोजन सचिव डॉ. अरुणा रक्खा और संयुक्त सचिव डॉ. अनुपम मित्तल ने सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
×