Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समस्याओं का जल्द किया जाएगा स्थायी समाधान : कल्लिकट

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 जून (हप्र) चंडीगढ़ व्यापर मंडल (सीबीएम) के अध्यक्ष संजीव चड्ढा, महासचिव बलविंदर सिंह तथा ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन (जीएमडब्ल्यूए) के अध्यक्ष मोहित सूद, महासचिव राहुल गोयल, संयुक्त सचिव साहिल और उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता की अगुआई में एक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 जून (हप्र)

चंडीगढ़ व्यापर मंडल (सीबीएम) के अध्यक्ष संजीव चड्ढा, महासचिव बलविंदर सिंह तथा ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन (जीएमडब्ल्यूए) के अध्यक्ष मोहित सूद, महासचिव राहुल गोयल, संयुक्त सचिव साहिल और उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता की अगुआई में एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कृषि विभाग के सचिव हरि कल्लिकट, आईएएस और पवित्र सिंह, पीसीएस से मुलाकात करके ग्रेन मार्किट एवं मंडी, सेक्टर 26 में सफाई व्यवस्था और अवैध अतिक्रमण से जुड़ी गंभीर समस्याओं बारे में बताया।

Advertisement

सीबीएम के उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता दिवाकर सलूजा ने बताया कि बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अवैध विक्रेताओं की उपस्थिति और अपर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं के कारण व्यापारियों व ग्राहकों को हो रही दिक्कतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने मंडी क्षेत्र में व्यवस्था और स्वच्छता बहाल करने के लिए तुरंत और समन्वित कार्रवाई की मांग की। इस पर हरि कल्लिकट ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही एक संयुक्त बैठक आयोजित करेंगे जिसमें मुख्य सचिव के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस विभाग, एस्टेट ऑफिस और इंजीनियरिंग विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को शामिल किया जाएगा, ताकि अनाज मंडी में अवैध रेहड़ी-फड़ी और सफाई से संबंधित समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जा सके। इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने अनाज मंडी और सब्जी मंडी के बीच स्पष्ट भौतिक बैरिकेड्स लगाने की मांग की, जिससे दोनों मंडियों के बीच की सीमाएं तय हों और अतिक्रमण व सफाई संबंधी समस्याओं का समाधान एक साथ हो सके। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों द्वारा दिखाई गई तत्परता और प्रतिबद्धता की सराहना की और आगामी संयुक्त बैठक से ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जताई।

Advertisement
×