सीवरेज जाम से परेशान सोसायटियों के लोग
जीरकपुर, 26 मई (हप्र)
पीरमुछल्ला इलाके की सोसायटियों के हजारों लोग कई दिनों से सीवरेज जाम से परेशान हो रहे हैं। हालांकि लोगों ने इसके लिए नगर परिषद के संंबंधित अधिकारियों को गुहार भी लगाई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे लोगों को सड़कों पर चल रहे गंदे बदबूदार पानी से इलाके में बिमारी फैलने का डर सता रहा है। लोगों ने कहा कि नगर परिषद ने इस इलाके में 8 इंच की सीवर पाइपें बिछाई हैं, जिससे लोगों की यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे यहां सीवर ओवरफ्लो होने और सोसायटियों के सामने सड़कों पर जमा पानी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। जानकारी के अनुसार जीरकपुर नगर परिषद के अंतर्गत मेट्रो टाउन सोसायटी के सामने से गुजर रहे सीवरेज सिस्टम के ओवरफ्लो होने के कारण यहां की सोसायटियों और सड़को पर पानी जमा होने लगा है, जिसके कारण भयंकर बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
कई बार की परिषद अधिकारियों से शिकायत की : इलाके की बॉलीवुड हाइट्स 1 व 2, विक्टोरिया हाइट्स, रॉयल मेंशन, पंचकूला हाइट्स, मेट्रो टाउन, मोतिया हाइट्स, पंचकूला सिटी सेंटर, गुरजीवन विहार सोसायटी के निवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से सीवरेज की समस्या बनी हुई है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
सीवरेज की जल्द सफाई होगी : ईओ
इस संबंध में जब नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह जज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यभार संभाले कुछ दिन ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीवरेज सिस्टम को साफ कर दिया जाएगा तथा पानी की निकासी भी शीघ्र कर दी जाएगी।