Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचकूला का एक्यूआई 200, अभी स्कूलों की लगेंगी निरंतर कक्षाएं

लघु सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 18 नवंबर (हप्र)

सोमवार को जिला का एक्यूआई 200 रहा, जबकि शनिवार को एक्यूआई 181 दर्ज किया गया था। 10 नवंबर से अब तक 14 नवंबर को जिला का सबसे ज्यादा एक्यूआई 290 दर्ज हुआ था। शनिवार से हवा का प्रवाह शुरू हुआ है जिससे जिला की स्थिति में सुधार है। आने वाले समय में भी एक्यूआई में सुधार होने की सम्भावना है।

Advertisement

जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रदूषण स्तर के नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला का एक्यूआई दूसरे जिलों से कम है। साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक का लेवल दो दिनों से सुधार में है। ऐसे में अभी स्कूलों में निरंतर पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से ब्लॉक वाइज रिपोर्ट ली। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो ब्लॉक की एयर क्वालिटी अच्छी है जबकि बाकी जिला में स्थिति सामान्य स्तर की है। शिक्षा विभाग ने भी अभी कक्षाओं को निरंतर जारी रखने का प्रस्ताव दिया। उपायुक्त ने भी आगामी आदेशों तक कक्षाओं को निरंतर रखने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रोजाना एक्यूआई की रिपोर्ट को पेश करें। साथ ही स्टोन क्रेशर, निर्माण कार्यों समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण कर पानी का छिड़काव करवाया जाए और प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा उठाने वाले वाहनों, रेत, मिट्टी व अन्य सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को कवर करके आवाजाही करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जाए। जो आदेशों की अवहेलना करें उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्हाेंने कहा कि वेस्ट व पराली आदि पदार्थों में आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए। जिला में प्रदूषण फैलाने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, नगर निगम की ज्वाइंट कमीशनर सिमरनजीत, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल अधिकारी सुधीर मोहन मौजूद रहे।

Advertisement
×