पंचकूला पुलिस ने चार दिन में काटे ड्रंकन ड्राइविंग के 104 चालान, 2 वाहन इंपाउंड
पंचकूला, 23 जून (हप्र)
पंचकूला पुलिस ने जिले भर में विशेष नाके लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ तेज़ कर दी है। बीते महज चार दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के 104 चालान काटकर यह स्पष्ट कर दिया है कि नियम तोडऩे वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार व सूरजपुर ट्रैफिक इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह की अगुवाई में जिले में 6 जगहों पर विशेष नाके लगाए गए। एल्कोसेंसर से 1700 से अधिक वाहन चालकों की सघन जांच की गई, जिसमें से 104 चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए। ऐसे सभी के खिलाफ मौके पर ही चालान की सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें 2 वाहनों को इंपाउंड भी किया गया है। एसीपी ट्रैफिक सुकरपाल सिंह ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, ‘शराब पीकर वाहन चलाना सिर्फ नियम तोड़ना नहीं, बल्कि यह एक घातक अपराध है।