नवविवाहित प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा पंचकूला पुलिस के जिम्मे
पंचकूला, 15 मई (हप्र)
नवविवाहित प्रेमी युगलों की सुरक्षा के लिए पंचकूला पुलिस आयुक्तालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मार्च माह में विशेष सेल का गठन किया था। इसके तहत पुलिस द्वारा असुरक्षित प्रेमी जोड़ों की शिकायत सुनने के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार एवं गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार यह पहल ऐसे प्रेमी युगलों के जीवन व स्वतंत्रता की रक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, जो सामाजिक या पारिवारिक दबाव के कारण खतरे का सामना कर रहे हैं। इस विशेष सेल की नोडल अधिकारी के रूप में एसीपी दिनेश को नियुक्त किया गया है।
पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने सेक्टर-1 स्थित अपने कार्यालय में सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किए और इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। आदेशों के अनुसार, प्रत्येक थाने में ऐसे मामलों की जांच के लिए एक एएसआई रैंक के अधिकारी की नियुक्त की गई है, जो ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने के तीन दिन के भीतर बिना किसी पूर्वाग्रह के निष्पक्ष जांच करेगा। वहीं नोडल अधिकारी को हर आवेदन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी, ताकि देरी न हो और आवेदकों को तुरंत राहत मिल सके। साथ ही, पीड़ित पक्ष को बुलाकर व्यक्तिगत रूप से सुनवाई का अवसर प्रदान किया जाएगा जिससे उनकी बात को गंभीरता से सुना जा सके।
इस पहल के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त कार्यालय की सुरक्षा शाखा (8146630011) में विशेष हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है जो 24 घंटे और सातों दिन संचालित रहेगा तथा सभी आवेदनों की निगरानी करेगा। सभी शिकायतों का इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा जिसमें आवेदन की तिथि, अधिकारी का नाम, सुनवाई की स्थिति तथा जांच की प्रगति का पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। यदि कोई पीड़ित व्यक्ति जांच अधिकारी के निर्णय से असंतुष्ट होता है, तो वह पुलिस उपायुक्त स्तर पर अपील कर सकता है और अपील पर तीन कार्यदिवसों के भीतर निर्णय लिया जाएगा ताकि पीड़ित की स्वतंत्रता व सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
डीसीपी द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले किसी भी अधिकारी/कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।