सड़क हादसे में पंचकूला पुलिस के एएसआई की मौत
पंचकूला, 19 मई (हप्र)
पंचकूला के सेेक्टर 27 में हुए सड़क हादसे में पंचकूला पुलिस के सहायक उप निरिक्षक (एएसआई) की मौत हो गई। हादसे का आरोपी कार चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया जिसकी पुलिस तालाश कर रही है।
पंचकूला पुलिस ने मृतक के बेटे के ब्यान पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के बेटे अनीष ने पुलिस को बताया कि उसके पिता एएआई अनिल कुमार रविवार रात को अपनी डयूटी से पंचकूला स्थित अपने घर सेक्टर 27 में लौट रहे थे कि ओम अस्पताल सेक्टर-27 के पास कार की टक्कर लगने के कारण घायल हो गए । उन्हें उपचार के लिए साथ लगते निजी अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अनिल की कार को एक अन्य कार ने टक्कर मारी जिसके बाद अनिल की कार पलट गई। अनिल को लोगों ने कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उनकी जान नहीं बची। लोगों ने कहा कि हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है। मौके पर आरोपी कार चालक फरार हो गया।
चंडीमंदिर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी करनाल निवासी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।