चंडीगढ़, 31 मई (ट्रिन्यू)

शहर के गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज सेक्टर-26 के जूलॉजी विभाग की दो छात्राओं निकिता तनेजा और पलक ने मार्च में हुई गेट परीक्षा क्लीयर की है। जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष और पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेटर प्रो. इंदर पाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 2014-15 में जब से विभाग बना है तभी से यहां के छात्र बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
विभाग के कुल 7 छात्र सीएसआईआर-जेआरएफ कर चुके हैं जबकि यूजीसी-जेआरएफ करने वाले 8 छात्र हैं। इसी तरह से गेट परीक्षा में सफल होने वाले कुल 16 छात्र हैं। प्रो. सिद्धू ने बताया कि आसएमआर और इंस्पायर प्रोग्राम में एक-एक छात्र ने जगह बनायी है। कालेज प्रिंसिपल डॉ. नवजोत कौर और स्टाफ मैंबर्स ने सफल हुए छात्रों को बधाई दी है।