पहलगाम आतंकी हमला : निर्दोष सैलानियों की हत्या पर भाजपा के पूर्व पार्षदों ने जताया आक्रोश, की सख्त कार्रवाई की मांग
मोहाली, 23 अप्रैल (निस)
कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकियों द्वारा सैलानियों की हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना की भाजपा मोहाली के पूर्व पार्षदों अरुण शर्मा, अशोक झा, हरदीप सराओ, बॉबी कम्बोज और समाजसेवी शैलेंद्र आनंद ने तीखी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि दोषियों को तुरंत कठोरतम सजा दी जाए।
भाजपा नेताओं ने इस घटना को धार्मिक आधार पर किया गया हमला बताते हुए कहा कि यह देश में दहशत और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की सुनियोजित साजिश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकी ताकतें कभी भी देश की एकता और भाईचारे को तोड़ नहीं सकतीं।
प्रेस वार्ता में नेताओं ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में बैठे इन आतंकियों के आका भी इस हमले के लिए बराबर के दोषी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि 'घर में घुसकर जवाब' देने की नीति के तहत सीमा पार बैठे इन गुनहगारों को भी सबक सिखाया जाए।
भाजपा नेताओं ने जम्मू-कश्मीर सरकार से यह भी मांग की कि मारे गये सैलानियों के परिजनों को 5-5 करोड़ रुपये का मुआवज़ा दिया जाए और घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाए।