PGGC-11 में पोषण पखवाड़े की शुरुआत, छात्राओं ने जाना – सही खाना है असली दवा
पीजीआई की डॉ. दिव्या जोशी ने बताया – संतुलित आहार से बच सकते हैं कई रोग
चंडीगढ़, 15 अप्रैल (ट्रिन्यू)
PGGC-11 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ में “पोषण एवं स्वास्थ्य” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा शुरू किए गए “पोषण पखवाड़े” के तहत इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को संतुलित आहार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
कॉलेज के बायोटेक कॉन्फ्रेंस हॉल में हुए इस कार्यक्रम में संजीवनी संस्था की वरिष्ठ समन्वयक डॉ. दिव्या जोशी ने छात्राओं को संतुलित पोषण के महत्व, बीमारियों से बचाव और दीर्घायु के लिए सही खानपान के फायदे समझाए। डॉ. जोशी PGIMER चंडीगढ़ में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग से भी जुड़ी हैं और लंबे समय से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ी हैं।
इस सत्र में लगभग 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने कई उपयोगी जानकारियां हासिल कीं और अपनी जिज्ञासाओं के समाधान भी पाए।
इसके बाद “आप जो खाते हैं, वही हैं” विषय पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें 10 छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने पोषण से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखे और बताया कि कैसे रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतें भी हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा अरोड़ा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. मोनिका दारा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. संदीप कुमार, रेणु मैडम सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। “पोषण पखवाड़ा” के अंतर्गत आगे भी कई गतिविधियों की योजना है, जिनके माध्यम से छात्रों और समाज में संतुलित आहार के प्रति जागरूकता को बढ़ाया जाएगा।