अब मरीजों को बेड पर ही मिलेंगी दवाएं
मरीजों को सस्ती और समय पर दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए पीजीआई चंडीगढ़ ने अपना 11वां अमृत फार्मेसी सेंटर शुरू किया है। यह सेंटर इमरजेंसी पोर्च के सामने स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने किया। अब मरीजों को बेडसाइड डिलीवरी के माध्यम से दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें लंबी कतारों से राहत मिलेगी। प्रो. लाल ने कहा कि यह सुविधा मरीज-केंद्रित सेवा के प्रति संस्थान की गहन प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डिजिटल पर्ची प्रणाली के तहत डॉक्टर द्वारा भेजी गई दवाएं सीधे फार्मेसी से मरीजों तक पहुंचाई जाएंगी।
यह सेंटर केवल सरकारी योजनाओं के तहत दवाएं वितरित करेगा और खुदरा बिक्री नहीं करेगा। दवाओं की रेट लिस्ट व छूट से संबंधित जानकारी पीजीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहेगी। यह सुविधा विशेष रूप से गंभीर, बुजुर्ग और दिव्यांग मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल, प्रो. अरुण अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित रहे। वर्तमान में संस्थान में दो जन औषधि केंद्र संचालित हैं, और एक नया केंद्र एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर में प्रस्तावित है।