ऊनी कपड़ों के उपहार और ‘किताबां दा लंगर’ के साथ मनाया नया साल
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 जनवरी (हप्र)
नए साल को अलग अंदाज में मनाते हुए सोमवार को शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता के स्वयंसेवकों ने बापूधाम कॉलोनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों के पीस क्लबों द्वारा योगदान किए गए 700 ऊनी कपड़े और दो हजार से अधिक किताबें आर्थिक तौर पर वंचित लोगों, विशेषकर, लड़कियों और महिलाओं के बीच वितरित की गईं। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सिख परिसंघ के कर्नल जेएस मुल्तानी मुख्य अतिथि थे और अन्य उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा शामिल थे। कर्नल जेएस मुल्तानी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ‘किताबां दा लंगर-किताबें दान’ करने का अभियान और इस कंपकंपाती सर्दी में स्कूलों की ओर से आर्थिक रूप से वंचित लोगों के लिए ऊनी कपड़ों के दान के रिस्पांस को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। युवसत्ता के समन्वयक प्रमोद शर्मा ने कहा कि सभी संपन्न परिवार शहर की झुग्गी बस्तियों में ‘असमर्थ’ वर्ग के एक परिवार को गोद ले सकते हैं।