पीयू के आठ हॉस्टलों में नये वार्डन नियुक्त
चंडीगढ़, 29 मई (ट्रिन्यू) पंजाब यूनिवर्सिटी के आठ हॉस्टलों को नये वार्डन मिल गये हैं। कुलपति प्रो. रेणु विग की ओर से आठ गर्ल्स व ब्वॉयज हॉस्टलों में पार्ट टाइम नये वार्डन तैनात किये गये हैं। दयानंद चेयर फार वैदिक...
Advertisement
चंडीगढ़, 29 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी के आठ हॉस्टलों को नये वार्डन मिल गये हैं। कुलपति प्रो. रेणु विग की ओर से आठ गर्ल्स व ब्वॉयज हॉस्टलों में पार्ट टाइम नये वार्डन तैनात किये गये हैं। दयानंद चेयर फार वैदिक स्टडीज के डॉ. भारद्वाज बारगई ब्वॉयज हॉस्टल नंबर 5 के नये वार्डन होंगे जबकि कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्स के डॉ. अनुज कुमार को हॉस्टल नंबर-6 का वार्डन बनाया गया है। यूआईपीएस के डॉ. अश्विनी को हॉस्टल नंबर-सात की जिम्मेदारी दी गयी है। लड़कियों के हॉस्टल नंबर-1 की नई वार्डन स्टेटेस्टिक्स की अंजू गोयल होंगी जबकि हॉस्टल नंबर-2 की नई वार्डन बॉटनी की पपिया मुखर्जी होंगी। गर्ल्स हॉस्टल नंबर 6 का जिम्मा कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्स की डॉ. सुप्रीत थापर और गर्ल्स हॉस्टल नंबर-8 की अगली वार्डन यूआईएलएस डॉ. सुप्रीत कौर होंगी।
Advertisement
Advertisement
×