Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली एयरपोर्ट रोड का होगा सौंदर्यीकरण

मोहाली, 28 नवंबर (निस) विधायक कुलवंत सिंह ने आज मोहाली शहर की मुख्य सड़क एयरपोर्ट रोड खरड़ से एयरपोर्ट चौक के सौंदर्यीकरण के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा ) के मुख्य प्रशासक, मुख्य अभियंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में बृहस्पतिवार को एयरपोर्ट रोड का दौरा करने पहुंचे विधायक कुलवंत सिंह और गमाडा के अधिकारी।
Advertisement

मोहाली, 28 नवंबर (निस)

Advertisement

विधायक कुलवंत सिंह ने आज मोहाली शहर की मुख्य सड़क एयरपोर्ट रोड खरड़ से एयरपोर्ट चौक के सौंदर्यीकरण के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा ) के मुख्य प्रशासक, मुख्य अभियंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान वह आइसर लाइट प्वाइंट और सीपी-67 मॉल के पास लाइट प्वाइंट पर पहुंचे और गमाडा और निगम के अधिकारियों के साथ डिवाइडर, सड़क के किनारे टाइल्स और फुटपाथ, स्लिप रोड के सुधार और सौंदर्यीकरण/ हरियाली के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोहाली शहर पहले से ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जाना जाता है। अब खरड़ फ्लाईओवर से शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़क, जिसे इस शहर में एयरपोर्ट रोड के नाम से जाना जाता है, को भी बेहद खूबसूरत तरीके से नया स्वरूप दिया जाएगा जो पूरे देश में सबसे अच्छी सड़क होगी। इस अवसर पर गमाडा के मुख्य प्रशासक मोनीश कुमार ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सड़क पर आवाजाही को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए विधायक कुलवंत सिंह की पहल पर आज यह दौरा किया गया।

Advertisement
×