Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक कुलवंत सिंह ने बलौंगी में बरियाली रोड सहित चार सड़कों के निर्माण की रखी नींव

तीन महीने में 30 लाख की लागत से पूरा होगा काम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के बलौंगी में बृहस्पतिवार को विधायक कुलवंत सिंह सड़कों को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करते हुए।-निस
Advertisement

मोहाली, 22 मई (निस)

बलौंगी गांव में आज स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह ने बरियाली रोड सहित चार नई सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत की। यह कार्य 30 लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया है और इसे अगले तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। विधायक ने बताया कि इन सड़कों पर 60 मिमी मोटाई के पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे, जिससे ये सड़के लंबे समय तक टिकाऊ रहेंगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले गांव की फिरनी, जो पिछले 15 वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही थी, उसका भी करीब 45 लाख रुपये की लागत से नवीनीकरण किया गया था। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार मार्च 2022 से लोगों की सेवा में जुटी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक पंजाब में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जिनमें से एक बलौंगी गांव में भी स्थापित किया गया है। इन क्लीनिकों में लोगों को मुफ्त दवाइयां और लैब टेस्ट की सुविधा मिल रही है। जल्द ही सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी शुरू किया जाएगा। नशे के खिलाफ चल रही सरकार की मुहिम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के घरों पर चल रहे बुलडोजर और जेल में बंद किए जा रहे तस्कर सरकार की सख्त नीति का प्रमाण हैं। उन्होंने बताया कि गांवों की लिंक सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार द्वारा 1,800 करोड़ रुपये का प्रबंध किया गया है।

Advertisement

इस मौके पर कुलदीप सिंह समाणा, अवतार सिंह मौली बैदवान, आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान मगन लाल, गांव की सरपंच जसविंदर कौर बराड़, मक्खन सिंह बराड़, जे.ई. जसपाल मसीह, काउंसलर अरुण गोयल, गांव की पंचायत और ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement
×