विधायक ने गुरु गोबिंद सिंह नगर में किया टयूबवेल के कार्य का शुभारंभ
जीरकपुर, 15 मई (हप्र)
डेरबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बृहस्पतिवार को जीरकपुर नगर परिषद की सीमा के अंतर्गत ढकोली क्षेत्र के गुरु गोबिंद सिंह नगर वार्ड नंबर 13 ढकोली में लगने वाले ट्यूबवेल का कार्य शुरू करवाया। विधायक रंधावा ने कहा कि गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नए ट्यूबवेल लगाने का फैसला किया था, जिसका कार्य आज शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर में अलग-अलग जगहों पर और भी ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।
वार्ड निवासियों ने विधायक रंधावा के कार्यालय में पहुंचकर आज पेयजल ट्यूबवेल का कार्य शुरू करवाने के लिए उनका आभार जताया।
विधायक रंधावा ने कहा कि नगर कौंसिल लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए दिन-रात काम कर रही है और जहां काम की तुरंत जरूरत है, वहां बिना देरी किए काम शुरू करवाया जा रहा है। इस मौके पर वार्ड इंचार्ज हरजोत सिंह, स्थानीय निवासियों समेत आदमी पार्टी की टीम मौजूद थी।