महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के वार्षिक समारोह में पहुंचे मंत्री विपुल गोयल
पंचकूला, 22 मई (हप्र) : महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक दिवस समारोह संस्था परिसर में बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जबकि डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. मनीष बंसल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की ।
महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सत प्रकाश अग्रवाल, महासचिव जगमोहन गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। एमएडब्ल्यूटी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने माहौल को भावविभोर कर दिया।
मंत्री विपुल गोयल ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत है और यह काफी समय से गरीब व जरूरतमंदों की मदद करती आ रही है। कोरोना काल में भी इस ट्रस्ट ने गरीब व जरूरतमंदों को ऑक्सीजन किट, मास्क व दवाइयां देकर उनकी मदद की व गरीब व जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। उन्होंने ट्रस्ट को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा वेलफेयर स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 2.5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर ट्रस्ट से जुड़े डॉक्टरों, स्टाफ, भारत विकास परिषद एवं नए ट्रस्टीज को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।